जानकारी के अनुसार सीलकंठ में शासकीय जमीन पर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण हो रहा है। गांव का ही मंथन नाम का युवक बाधा पहुंचाते हुए काम नहीं होने दे रहा था। ग्राम पंचायत की तरफ से इसकी शिकायत एसडीएम डीएस तोमर से की गई। शिकायत पर बीते रविवार को एसडीएम डीएस तोमर सीलकंठ गांव में मौका मुआयना करने पहुंचे।
यह भी पढ़ें- UPSC Topper 2022 मध्य प्रदेश की बिटिया संस्कृति सोमानी देश में पाई 49वीं रेंक, ऐसे पाई सफलता
सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज
एसडीएम डीएस तोमर की चर्चा चल रही थी, तभी एक युवक अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा, जिसे देख एसडीएम तोमर आग बबूला हो गए और युवक को मारने के लिए दौड़ पड़े। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मामले में सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने वीडियो बनाने वाले युवक मंथन पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन वीडियो वायरल होने पर एसडीएम तोमर सुर्खियों में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस पर भाजपा का बड़ा हमला : कहा- हम करेंगे ‘झूठ एक्सप्रेस’ का पर्दाफाश
SDM बोले- मारने की बात बकवास, मैं समझाने जा रहा था
मामले को लेकर भैरूंदा एसडीएम डीसएम तोमर ने बताया कि, शासकीय जमीन पर एक युवक आंगनबाड़ी भवन नहीं बनाने दे रहा था, जिसकी शिकायत पर पहुंचे थे। इसी दौरान एक युवक वीडियो बना रहा था, जिसे समझाने में उसके पास गया था। युवक को मारने दौड़ने की बात पूरी तरह से बकवास है।